Weather Update : अगस्त माह की शुरुआत अच्छी बारिश के साथ हुई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के आधे रास्ते में होने के कारण अभी तक पूरे भारत में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई। बीते जुलाई माह में 105 फीसदी वर्षा दर्ज की गई। अगस्त माह में मानसून की चाल कुछ सुस्त रहने का अनुमान जताया जा रहा है।
आकाशीय बिजली गिरने का खतरा
इन सबके बीच मौसम विभाग की ओर से आज यानि 2 और कल यानि 3 अगस्त के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 2 और 3 अगस्त को हरियाणा, पंजाब, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में आसमान के बादलों से ढके रहने के संकेत हैं। शनिवार और रविवार को कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश दर्ज की जाएगी, जिससे तापमान में कमी आएगी और सुहावना मौसम रहने की वजह से लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिलेगी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और तराई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना रहेगा।
पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की चेतावनी
पहाड़ी क्षेत्रों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में बादल फटने और आफत की बरसात के साथ वज्रपात की चेतावनी है। वहीं, पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय और पश्चिम बंगाल में अगले 3 दिनों तक मौसमी गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई गई है। दक्षिण में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और विदर्भ समेत गोवा में हल्की बारिश का अलर्ट है।

Author: Political Play India



