Haryana Airport : हिसार के बाद अब हरियाणा को जल्द ही एक और एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। दअरसल, अंबाला में बने एयरपोर्ट का उद्घाटन जल्द होने वाला है। हरियाणा सरकार के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। अब उद्घाटन की तारीख तय होते ही एयरपोर्ट को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। अनिल विज ने बताया कि शुरुआत में अंबाला से अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी।
15 अगस्त के आसपास हो सकता है उद्घाटन
मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी में बने एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 अगस्त के आसपास हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मदद से ही बन पाया है, क्योंकि इसके लिए सेना की जमीन की जरूरत थी और वह जमीन उन्हीं की कोशिशों से मिली। इसी कारण विज ने उनसे आग्रह किया कि एयरपोर्ट का उद्घाटन भी वही करें।
सहमति के साथ होगा उद्घाटन
उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम की तारीख तय करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र भेजा गया है ताकि दोनों की सहमति से एक ही तारीख तय की जा सके। यह जरूरी है कि उद्घाटन समारोह में दोनों मौजूद रहें। जैसे ही तारीख पर सहमति बनती है, एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा और उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
सभी तैयारी पूरी
विज ने बताया कि अंबाला छावनी में एयरपोर्ट की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं और एयरपोर्ट अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी एक अहम स्टेशन है, जिसकी कनेक्टिविटी रेलवे, सड़क और आस-पास के राज्यों से बहुत मजबूत है। यहां से हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से सीधी पहुंच है। विज ने बताया कि अंबाला की सीधी कनेक्टिविटी साइंस इंडस्ट्री, जगाधरी के मेटल उद्योग, पानीपत और गुरुग्राम जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से भी है, जिससे यह एयरपोर्ट भविष्य में काफी सफल साबित हो सकता है।
तीन एयरलाइंस को मिली मंजूरी
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पत्र मिल चुका है, जिसमें अंबाला से तीन एयरलाइंस को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा अन्य एयरलाइंस भी यहां से उड़ानें शुरू करने की स्वीकृति मांग रही हैं।
मजबूत पकड़ और निजी संबंध आए काम
अंबाला में एयरपोर्ट अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट था। अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने के लिए वह काफी समय से प्रयासरत थे। जिसके लिए अनिल विज के साथ बैठक के बाद प्रशासन ने कुछ गांवों की जमीन भी चिहिन्त की थी। गांवों के सरपंचों से बातचीत करने के बाद अफसरों ने गांवों का दौरा भी किया था। विज ने एयरपोर्ट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। क्योंकि छावनी क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाना एक बड़ी चुनौती थी। सुरक्षा कारणों के चलते इस प्रकार के प्रोजेक्ट छावनी क्षेत्र में लगाए जाने को लेकर काफी कठिनाइयां आ रही थी। लेकिन लगातार प्रयासों के बाद विज की केंद्र में मजबूत पकड़, निजी संबंध काम आए तथा वह डोमेस्टिक एयरपोर्ट की जरूरत केंद्र को समझा पाने में सफल रहे। जिसका बेहद लाभ क्षेत्र के लोगों को जल्द मिलने जा रहा है।

Author: Political Play India



