चंडीगढ़ : सीएम नायब सैनी ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर सरकार काम कर रही है। रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जल्द ही इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए इस पोर्टल को खोल दिया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष इसको लेकर झूठा प्रचार कर रहा है। इनका काम है कि ये अपनी तरफ उंगली न करके दूसरे की तरफ उंगली करते हैं। कांग्रेस ने तो दुष्प्रचार में मास्टरी कर ली है।

इन फैसलों पर लगी मुहर
हरियाणा कौशल रोजगार निगम ( HKRN) के तहत लगे कर्मचारियों के लिए SOP पर सैनी कैबिनेट ने मुहर लगाई।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि गन्नौर में विश्व स्तरीय मंडी का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 3000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। नाबार्ड से 1850 करोड़ रुपए का ऋण हरियाणा सरकार की गारंटी पर मंजूर किया गया है। इस मंडी से न सिर्फ हरियाणा बल्कि आसपास के कई राज्यों के किसानों को भी फायदा होगा।
60 साल से अधिक उम्र के पूर्व विधायकों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए हर महीने 10 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा।
कैबिनेट मीटिंग में एग्रो मॉल एलॉटीज को राहत दी गई है। इसके लिए विवाद समाधान-2 योजना की शुरुआत की गई है। अगर किसी को तय समय पर एलॉटमेंट नहीं मिलती है तो उन्हें 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा।
Author: Political Play India





