25 मोबाइल ऐप और वेबसाइट भारत में बैन, ALTT, ULLU, Desiflix, Boomex समेत कईं ऐप शामिल

OTT Plateform Ban in India: देश में बढ़ती डिजिटल पहुंच के बीच अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अश्लीलता फैलाने वाले 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। कुछ जाने पहचाने ऐप्‍स भी इनमें शामिल हैं। इनमें उल्‍लू ऐप, ऑल्‍ट शामिल हैं। देसी फ्लिक्‍स और बिग शॉट्स जैसे ऐप्‍स पर भी ऐक्‍शन लिया गया है। यह कार्रवाई सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तमाम जांच एजंसियों से मिली जानकारी के बाद की है। जो ऐप्‍स भारत में बैन किए गए हैं, उन पर आरोप लगते हैं कि दर्शकों को अश्‍लील और सेमी पोर्नोग्राफिक वेब सीरीज दिखाई जाती है। काफी वक्‍त से ऐसे ऐप्‍स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। सरकार ने आईटी एक्‍ट के तहत इन ऐप्‍स को हटाने और इन प्‍लेटफॉर्म्‍स तक एक्‍सेस को ब्‍लॉक करने का आदेश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी सरकार की ओर से दी गई है।

सरकारी आदेश में क्या ?

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार गैर-कानूनी, अश्लील और आपत्तिजनक डिजिटल कंटेंट की विरोधी है। सरकार ने इस तरह का कंटेट परोसने वाली मोबाइल ऐप्स की सूची बनाई और उन्हें ब्लॉक करने का आदेश जारी कर दिया। ऐसी 25 ऐप्स और वेबसाइट्स हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। 25 ऐप्स बैन करने की कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 (IT Act 2000) और IT अधिनियम 2021 (इंटरनमिडिएरी गाइडलाइन्स एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) के तहत की गई है।

इन्हें किया गया बैन

बैन किए गए प्लेटफॉर्म्स में ALTT, Ullu, Big Shots, Desi Flicks, Boomex, Navras Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalwa App, Vav Entertainment, Look Entertainment, HitPrime, Fenio, ShowX, Soul Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchul App, MoodX, NeonX VIP, Fuggi, Mozflix और Triflix शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। जहां एक वर्ग सरकार के इस कदम की सराहना कर रहा है, वहीं कुछ लोग इसे सेंसरशिप बता रहे हैं। हालांकि बड़ी संख्या में यूजर्स इसे ‘संस्कृति की रक्षा’ से जोड़कर सही ठहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u