पुलिस गिरफ्त से फरार हुआ पोक्सो एक्ट का आरोपी, विभाग में मचा हड़कंप

चंडीगढ : पोक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पिंजौर थाने से पुलिस हिरासत से फरार हो गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद तौसीफ आलम वासी गांव तलवाड़ी थाना दिघलबैंक जिला किशनगंज बिहार के रूप में बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को केस नंबर 310 दिनांक 10.7.2024 धारा 1403, 65 ए 3513 बीएस वी धारा 6721 पोक्सो एक्ट थाना पिंजौर में गिरफ्तार किया था। आज पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। आरोपी के फरार होते ही पुलिस विभाग और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को फिर से काबू कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u