जेल में SP की सरप्राइज चेकिंग रिपोर्ट पर तुरंत होगा एक्शन !

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की जीरो टोलरेंस नीति पर चलते हुए अब जेल प्रशासन भी सख्त हो गया है। जेल में ड्यूटी के दौरान किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही मिलने पर उसके खिलाफ विभागीय एक्शन के साथ ही उस पर आपराधिक मामला भी बनाया जा सकता है, जिसकी जांच सीधे तौर पर स्टेट क्राइम ब्रांच करेगी। यह जानकारी हरियाणा के डीजी जेल आलोक कुमार राय ने एक पत्रकार वार्ता में दी।

अतिसुरक्षित होगी जेल

राय ने बताया कि प्रदेश की जेलों का आधुनिकीकरण करने के साथ ही उन्हें अतिसुरक्षित बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। फिलहाल गुरुग्राम और अंबाला की जेलों को अतिसुरक्षित बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद राज्य की विभिन्न जेलों में बंद कुख्यात अपराधियों और गैंगस्टरों को इन्हीं दोनों जेलों में शिफ्ट किया जाएगा। जेलों को पूरी तरह अपराध मुक्त करने और मोबाइल जैसे उपकरणों की रोकथाम के लिए नई तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

अंतिम चरण में खूंखार कैदियों की जेल का निर्माण

डीजी जेल ने बताया कि प्रदेश में अभी तीन केंद्रीय और 17 जिला जेल हैं जिनमें 22,837 कैदियों की क्षमता है। राज्य की सभी जेलों में 27,230 बंदी हैं। रोहतक में 312 खुंखार बंदियों की क्षमता वाली एक उच्च सुरक्षा जेल का निर्माण अंतिम चरण में है जो दिसंबर 2025 तक संभावित तौर पर पूरी हो जाएगी। चरखी दादरी, फतेहाबाद और पंचकूला में नई जेलों के बनाने का टेंडर जारी करना है।

दो करोड़ की हुई थी सेल

डीजी जेल ने बताया कि राज्य के जेलों में बंद 686 कैदियों को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की सहायता से कौशल विकास कोर्स कराया जा रहा है। बीते वर्ष कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर पर जेल विभाग की ओर से लगाई गई स्टाल में कैदियों के बनाए सामान को रखा गया था, जिसमें दो करोड़ की बिक्री हुई थी। राय ने बताया कि चरखी दादरी, फतेहाबाद, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और डबवाली जेल पेट्रोल पंप लगाने का प्रस्ताव सरकार में विचाराधीन है।

एसपी सीधे पहुंचाए रिपोर्ट

डीजी जेल आलोक कुमार राय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षक से जेलों में सरप्राइज चेकिंग को बढ़ाने का आग्राह करते हुए कहा कि वह अपनी चेकिंग की रिपोर्ट सीधे उन तक पहुंचाएं। एसपी की चेकिंग में यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इसमें किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u