Anil Ambani और RCom को SBI ने Fraud किया घोषित, अब CBI  करेगी जांच

Anil Ambani Company RCom fraud:  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देश के बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) और उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) को धोखाधड़ी (Fraud) घोषित किया है। इस बारे में जानकारी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में लिखित जवाब में बताया कि 13 जून 2025 को SBI ने RBI की फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट गाइडलाइंस और अपनी आंतरिक पॉलिसी के तहत इन संस्थाओं को फ्रॉड घोषित किया। इसके बाद 24 जून 2025 को बैंक ने इस जानकारी को रिजर्व बैंक को रिपोर्ट किया और बैंक अब CBI में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में है।

कितनी बकाया है रकम ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का रिलायंस कम्युनिकेशंस पर बड़ा कर्ज बकाया है। बैंक के अनुसार, कंपनी पर 2,227.64 करोड़ का फंड आधारित लोन बकाया है, जिसमें अगस्त 2016 से अब तक का ब्याज और अन्य संबंधित खर्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा, 786.52 करोड़ की नॉन-फंड आधारित बैंक गारंटी भी कंपनी के नाम पर जारी की गई थी। इन दोनों को मिलाकर SBI की कुल क्रेडिट एक्सपोजर काफी बड़ी हो जाती है, जिसे अब “फ्रॉड” के रूप में कैटेगराइज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उन्हें 23 जून 2025 को SBI से एक चिट्ठी मिली, जिसमें कंपनी और अनिल अंबानी दोनों को सूचित किया गया कि SBI ने इस लोन को फ्रॉड घोषित कर दिया है। यह पत्र कंपनी को 30 जून 2025 को प्राप्त हुआ।

क्या आरोप हैं?

SBI की फ्रॉड आइडेंटिफिकेशन कमेटी को जांच में पता चला कि रिलायंस कम्युनिकेशंस ने लोन का उपयोग गलत तरीके से किया, यानी लोन के पैसे उस उद्देश्य के लिए खर्च नहीं किए गए, जिसके लिए लोन लिया गया था। बैंक ने पहले भी दिसंबर 2023, मार्च 2024 और सितंबर 2024 में RCom और अनिल अंबानी को शोकॉज नोटिस भेजे थे। लेकिन कंपनी इन आरोपों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। बैंक का कहना है कि लोन की शर्तें तोड़ी गईं और खातों में अनियमितताएं पाई गईं। SBI ने कहा कि वह RBI के मौजूदा नियमों के अनुसार अब यह मामला CBI को सौंपेगा।

कर्ज और दिवालिया प्रक्रिया में उलझी कंपनी

रिलायंस कम्युनिकेशंस पर एसबीआई का लगभग 2,227 करोड़ रुपये का फंड-बेस्ड लोन और 786 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी बकाया है। इस समय कंपनी दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (IBC) के तहत कॉर्पोरेट दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। समाधान योजना को लेनदारों की समिति ने मंजूर किया है और यह मंजूरी के लिए NCLT मुंबई के पास लंबित है। एसबीआई ने अनिल अंबानी के खिलाफ व्यक्तिगत दिवालिया प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

शेयर लुढ़ककर 1.39 रुपए पर आया

रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के शेयरों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। सोमवार 21 जुलाई को एक सप्ताह बाद जब ट्रेडिंग शुरू हुई, तो शेयर में 5.67% का लोअर सर्किट लगा और यह 1.33 रुपये पर बंद हुआ। कभी 792 रुपये पर कारोबार करने वाला यह शेयर निवेशकों के लिए अब लगभग बेकार हो चुका है, जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

कोर्ट के आदेश से पलटी कार्रवाई

SBI ने 2020 में भी RCom और अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित किया था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट के ‘यथास्थिति’ आदेश के बाद शिकायत वापस लेनी पड़ी थी। 2023 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लेंडर को उधारकर्ता का पक्ष सुनना अनिवार्य किया गया। अब, 15 जुलाई 2024 को आए नए RBI सर्कुलर के मुताबिक उचित प्रक्रिया पूरी कर फिर से RCom को धोखाधड़ी घोषित किया गया है।

कितना कुल कर्ज लिया गया?

रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपनी फाइलिंग में बताया कि कंपनी और उसकी सहयोगी इकाइयों ने बैंकों से कुल 31,580 करोड़ का कर्ज लिया था।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u