
चण्डीगढ़ किसानों के लिए राहत भरी खबर आयी है, हरियाणा प्रदेश में अब ट्यूबवेल कनेक्शन शिफ्टिंग का चार्ज नही लगेगा, इस आशय का पत्र जारी करते हुए विद्युत विभाग ने किसानों को बड़ी राहत दी है I 𝐃𝐇𝐁𝐕𝐍 (दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है I दरअसल पानी की कमी एवं darkzone के चलते कई tubbel fail हो गए, और किसानों की मांग थी कि उनका ट्यूबल शिफ्ट होना चाहिए, अब विभाग ने 70 मीटर की दूरी तक के कनेक्शन पर शुल्क हटा दिया है
अगर कोई किसान अपने एग्रीकल्चर पावर (𝐀𝐏) ट्यूबवेल कनेक्शन को अपनी ही जमीन में 70 मीटर के दायरे में शिफ्ट करवाना चाहता है तो इसके लिए अब कोई खर्च नहीं लगेगा
किसान बोर फेल होने, पानी में खारापन ,सरकारी भूमि अधिग्रहण और विवाद समेत अन्य मजबूरी जो किसान के बस में नही होगी ऐसी स्थिति में शिफ्टिंग कर सकेगा

Author: Political Play India



