हरियाणा में DG जेल का हुआ तबादला, जानिए कौन बने नए जेल महानिदेशक ?

Haryana IPS Transfer : बीते कुछ दिनों से हरियाणा में चल रहा अधिकारियों की ट्रांसफर का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमित्रा मिश्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों का एक दूसरे के स्थान पर तबदील किया गया है। तबदील किए गए अधिकारियों में आईपीएस मोहम्मद अकील और आलोक कुमार राय के नाम शामिल है। मोहम्मद अकील जेल महानिदेश के पद पर तैनात था, जबकि आलोक कुमार राय होम गार्ड के जनरल कमांडेंट के पद पर तैनात थे। दोनों के एक-दूसरे के स्थान पर तबदील किया गया है, देखिए आदेश…।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u