Army drone fell in a residential area : भारतीय सेना का एक ड्रोन आबादी वाले इलाके में गिरने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही सैन्य अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा उस समय हुआ जब एक महिला सड़क से गुजर रही थी, जो बाल-बाल बच गई।
रेंज से हो गया था बाहर
जानकारी के अनुसार अम्बाला शहर के धूलकोट इलाके में गिरा ड्रोन भारतीय सेना यूनिट 1812 का था। यह ड्रोन अंबाला के धूलकोट इलाके में गिर गया। बलदेव नगर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके संबन्ध में डायल 112 के माध्यम से उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि ड्रोन आर्मी की यूनिट 1812 का था। ड्रोन अभ्यास के दौरान रेंज से बाहर हो गया और धूलकोट गांव में गिर गया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत चल रहा था अभियान
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उन्नत प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 20 जुलाई को लगभग 12 बजे एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण एक क्वाडकॉप्टर का संपर्क टूट गया और वह अंबाला के धूलकोट के खुले क्षेत्र में गिर गया। इस दौरान किसी भी प्रकार की संपत्ति या चोट नहीं आई।
Author: Political Play India





