चंडीगढ़ : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा)-2025 को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से अपने-अपने स्तर पर हर तैयारी की समीक्षा की जा रही है। यह परीक्षार्थियों के साथ प्रशासन की तैयारियों को लेकर किए जाने वाले दावों की भी परीक्षा है। इसी के चलते कोई भी विभाग अपनी ओर से परीक्षा की तैयारियों को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। हर विभाग के अधिकारी और खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी परिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने का दावा कर रहे हैं। वहीं, अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करना शुरू कर दिया है। प्रवेश पत्र डाउनलोड होने की प्रक्रिया शुरू होते ही परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए मुफ्त बस सेवा के लिए पोर्टल के माध्यम से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है।
9200 बसों का होगा संचालन-CM
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बयान जारी करके कहा कि परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए 9200 बसों का संचालन होगा। प्रदेश में सीईटी की दूसरी परीक्षा आयोजित होगी और इसके लिए 13 लाख 87 हजार युवाओं ने आवेदन किया। मुख्यमंत्री के अनुसार, बस सुविधा के लिए युवाओं के पंजीकरण कराए जा रहे हैं। परीक्षा के दौरान हरियाणा रोडवेज के अलावा प्राइवेट स्कूलों की बसों का भी उपयोग होगा। परीक्षा के लिए महिला परीक्षार्थी के साथ एक परिवार का सदस्य भी मुफ्त में सफर कर सकेगा।
चार हजार शटल बसों के संचालन की योजना
प्रदेश में परीक्षा के दौरान 26 और 27 जुलाई को हरियाणा रोडवेज की बसों का संचालन होगा। इसके अलावा करीब 4038 शटल बसों की आवश्यकता होगी। इसका अंतिम ब्योरा तैयार करने में राज्य परिवहन निगम के अधिकारी जुटे हैं। शटल बसों की संख्या 9200 बसों से अतिरिक्त रखने की योजना है। इसी तरह से सभी जिलों में मिनी बसों और निजी स्कूलों की बसों का भी संचालन होगा, जिन जिलों में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाना है वहां के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई ऑटो चालक या अन्य अधिक किराए का शुल्क न वसूले। शहरों में परीक्षार्थियों की तुलना में ऑटो और ई-रिक्शा के संचालन की संख्या को लेकर भी ब्योरा तैयार हो रहा है।
इस तरह से बने हैं परीक्षा केंद्र
जारी हुए प्रवेश पत्रों के अनुसार अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अंबाला में पहुंचेंगे। हिसार के अभ्यर्थियों को भिवानी, फतेहाबाद, जींद में पहुंचना होगा। चंडीगढ़ में अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर व अन्य राज्यों के अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। चरखी दादरी में भिवानी और महेंद्रगढ़ के अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। इसी तरह से फरीदाबाद में गुरुग्राम, झज्जर, नूंह, पलवल, रोहतक व अन्य राज्यों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हिसार में फतेहाबाद, भिवानी में हिसार, सिरसा में हिसार, रेवाड़ी में झज्जर के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने जाना होगा। जींद में फतेहाबाद के भी परीक्षार्थी आएंगे। जींद जिले के परीक्षार्थी कैथल और करनाल में परीक्षा देंगे। सोनीपत जिले के कुरुक्षेत्र में परीक्षा देंगे। भिवानी और चरखी दादरी के महेंद्रगढ़, पलवल के नूंह और फरीदाबाद जिलों के परीक्षार्थी पलवल में परीक्षा देने जाएंगे।
पासवर्ड भूल गए हैं तो मत हो परेशान
यदि अभ्यर्थी सीईटी के आवेदन के दौरान बनाए पासवर्ड को भूल गए हैं तो वह चिंतित न हों, क्योंकि दोबारा से पासवर्ड बनाया जा सकता है। पासवर्ड भूलने वाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के दाैरान अपना फोटो नंबर या पंजीकरण नंबर भरें। इसके बाद उनके पंजीकृत फोन नंबर या पंजीकृत ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा। ओटीपी भरने के बाद कैप्चा भर दें और दोबारा से पासवर्ड भी तैयार करके प्रवेश पा सकते हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिंक
नोटिस लिंक : https://hssc.gov.in/publicnotice
एडमिट कार्ड के लिए लिंक: https://cet2025groupc.hryssc.com/
इस लिंक के माध्यम से मुफ्त बस सेवा के लिए करा सकते हैं एडवांस बुकिंग : https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/

Author: Political Play India



