चंडीगढ़ : हरियाणा में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप से धरती कांपी है। झज्जर में गुरुवार 17 जुलाई को दोपहर 12:34 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र झज्जर में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर था।
रात को भी आया था भूकंप
इससे पहले रोहतक में बुधवार और गुरुवार की आधी रात करीब 12:46 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन, इसके बाद भी लोग रात भर डर के माहौल में रहे।
झज्जर में पहले भी लग चुके झटके
इससे पहले 10 जुलाई को 4.4 तीव्रता और 11 जुलाई को 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके झज्जर में महसूस किए गए थे, जिनका असर दिल्ली-एनसीआर, रोहतक, जींद, गुरुग्राम, और आसपास के क्षेत्रों में भी देखा गया था। आज के भूकंप के झटके हल्के होने के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, लगातार भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों में हल्की दहशत पैदा कर दी है।
भूकंप के लिए संवेदनशील जिले
बता दें कि भूकंप के लिहाज से हरियाणा में 12 जिले काफी संवेदनशील हैं। इनमें (रोहतक, पानीपत, करनाल, महेंद्रगढ़, पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, गुरुग्राम, झज्जर, नूंह, पलवल और फरीदाबाद) शामिल हैं।

Author: Political Play India



