इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय़ चौटाला को जान से मारने की धमकी, कर्ण चौटाला के पास आया वॉयस मैसेज

ABHAY CHAUTALA

चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी अभय सिंह के बेटे कर्ण चौटाला के मोबाइल पर वॉयस मैसेज भेजकर दी गई है। धमकी देने वालों ने कहा है कि अगर अभय चौटाला उनके काम में दखल देंगे, तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।

अंजाम भुगतना पड़ेगा

KARAN CHAUTALA
KARAN CHAUTALA

कर्ण चौटाला ने कहा कि उन्हें रात में मोबाइल पर एक कॉल आई थी। उसके बाद उनके पास वॉयस मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि अपने अपने पिता को समझा लो, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। धमकी देने वाले ने ये भी कहा कि अभय चौटाला को ‘प्रधान’ यानि इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के पास भेज दिया जाएगा।

अभय चौटाला को की थी कॉल

पुलिस को दी शिकायत में कर्ण चौटाला ने लिखा कि आरोपियों ने पहले अभय चौटाला के नंबर पर कॉल की थी, जिसे उनके निजी सचिव ने नहीं उठाया। इसके बाद धमकी देने वालों ने कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज किया और अपनी बात रखी।

रात में थाने जाकर दी शिकायत

कर्ण चौटाला ने मीडिया में कहा “मैं सारी बात आपको नहीं बता सकता, क्योंकि मामला पुलिस के पास है। पुलिस क्या जांच करती है ? क्या जवाब देती है ? उसके बाद सारी बात आपके सामने बता पाऊंगा। हैरानी की बात है कि रात को मैं खुद थाने जाकर शिकायत देकर आया। तब से अभी तक ना हरियाणा पुलिस की तरफ से, ना ही चंडीगढ़ पुलिस ने अप्रोच किया कि क्या मामला है। किसने कॉल की चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।

यूके से आई थी कॉल

कर्ण चौटाला ने कहा कि अगर पुलिस का यही रवैया रहा, तो हमें मजबूरन कुछ समय के बाद कोर्ट में जाकर अपील करनी पड़ेगी। हमले के पीछे कौन हो सकता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मैं किसी का नाम नहीं ले सकता। ये इंटरनेशनल कॉल थी,जो यूके से आई थी। उन्होंने कहा कि पहले भी पदयात्रा के दौरान अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब हरियाणा पुलिस की तरफ से हमें कोई सुरक्षा नहीं मिली थी। कोर्ट में जाने के बाद उनको वाई प्लस सुरक्षा मिली थी।

पुलिस सुख्ती से काम करेगी-CM

Nayab-Singh-Saini
Nayab-Singh-Saini

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि अगर कोई इस प्रकार का विषय है, तो पुलिस सख्ती से काम करेगी। उसमें कोई कोताही नहीं होगी।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u