चंडीगढ़ : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दो अलग अलग घोषणाएं की हैं जिसमें एक मेवात के भिवानी बोर्ड के सरकारी स्कूलों की अनुसूचित जाति की छात्राएं जो 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगी उनको सालाना 1 लाख 11 हजार रूपए और अन्य सभी वर्ग के छात्र एवं छात्राओं के लिए 51 हजार प्रोत्साहन राशि देने और दूसरी हरियाणा के एससी और बीसी छात्र एवं छात्राओं के लिए है जिसमें सरकारी कॉलेजों में मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिला लेने पर पूरी फीस माफ करने की घोषणा की है। एससी और बीसी छात्र एवं छात्राओं के लिए की गई घोषणाएं स्वागत योग्य है लेकिन यही घोषणाएं पूरे हरियाणा की सभी वर्ग और जातियों के बच्चों के लिए भी करनी चाहिए जो होनहार हैं और 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं लेकिन उनके माता पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं। गरीब घर का होनहार बच्चा चाहे एससी हो, बीसी हो या फिर सामान्य वर्ग का हो सभी को आर्थिक मदद के तौर पर प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सच्चाई यह है कि बीजेपी सरकार एक तरफ तो एससी और बीसी बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि देने और फीस माफी की घोषणा कर रही है दूसरी तरफ हरियाणा में शिक्षा का स्तर बेहद नीचे गिरा दिया है। स्कूलों में मास्टर नहीं हैं, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, बिजली नहीं है, छात्राओं के लिए शौचालय नहीं हैं, स्कूल की बिल्डिंग जर-जर हालत में हैं। इतना ही नहीं सरकारी स्कूलों को बड़े पैमाने पर बंद किया जा रहा है। साथ ही अगर शैक्षणिक माहौल के बारे में मुख्यमंत्री इतने ही चिंतित हैं तो पहले प्रदेश के सभी स्कूलों में मूलभूत कमियों को तुरंत पूरी करें।

Author: Political Play India



