Haryana Politics : सीनियर और डिप्टी मेयर के लिए करना होगा इंतजार, जानिए कब होंगे चुनाव

चंडीगढ़ :  हरियाणा में नगर निगम चुनाव होने के तीन महीने गुजर जाने पर अभी तक सीनियर व डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है। हालांकि दोनों पदों पर चुनाव को लेकर फिलहाल कोई हलचल भी नजर नहीं आ रही। ऐसे में पार्षदों के बीच भी बेचैनी बढ़ गई है कि दोनों पदों पर किसके नाम की लॉटरी लगेगी। पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा में टिकट मिलने से चूके और बाद में मेयर पद की टिकट भी न मिलने पर पार्षद का चुनाव जीतने वाले नेताओं की अब इन पदों पर नजर हैं।

अब इन चुनाव से पहले BJP की ओर से हर नगर निगम में 3-3 पार्षद भी मनोनित कर दिए गए हैं। परंतु अभी भी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए अभी कोई योजना तय नहीं है। इसमें अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। पार्षदों को इस बात की चिंता है कि 2018 में भाजपा के पास पार्षदों का बहुमत नहीं था, दूसरी पार्टियों व निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल हो गए थे। चुनाव को लेकर सहमति न बनने के कारण तब चुनाव में देरी हुई थी।

प्रदेश के आठ नगर निगमों के चुनाव परिणाम 12 मार्च को घोषित किए गए थे और 24 मार्च को मेयरों सहित पार्षदों ने शपथ ली थी। फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर में हुए चुनाव के दौरान 212 में से 160 पार्षद पदों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी। पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा में टिकट मिलने से चूके और बाद में मेयर पद की टिकट भी न मिलने पर पार्षद का चुनाव जीतने वाले नेताओं की अब इन पदों पर नजर हैं। लेकिन इसके लिए लंबा इतंजार करना पड़ रहा है।

लंबे कार्यकाल की उम्मीद को झटका

हाल ही में सरकार ने आठ नगर निगमों में तीन-तीन पार्षद मनोनीत कर दिए हैं, इस तरह इन मनोनीत पार्षदों का कार्यकाल करीब पौने पांच वर्ष का रहेगा। इसी तरह से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयरों को आस थी कि जल्द चुनाव होने से उन्हें भी लंबे समय तक सीट पर रहने का मौका मिलेगा। फिलहाल चुनाव को लेकर सरकार और संगठन स्तर से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में पार्षदों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है।

अगस्त में होंगे चुनाव

हरियाणा भाजपा के सह मीडिया प्रमुख संजय आहूजा की माने तो पार्षदों का मनोयन एक नियमित प्रक्रिया है। हालांकि डिप्टी और सीनियर मेयर के चुनाव को लेकर उन्होंने उम्मीद जताई की अगस्त महीने में इनके चुनाव हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u