Haryana में राजनीति का ‘Political dinner’ ‘गब्बर’ से पहले पत्नी के साथ आरती के घर पहुंचे CM नायब

चंडीगढ़ : 18 जून की रात को हरियाणा की कैबिनेट मंत्री आरती राव के चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर डिनर के रूप में शुरू हुई सियासी गर्माहट को मानसून के बीच एक और डिनर के जरिए शांत करने की कोशिश की गई। आरती राव के सरकारी आवास पर जून महीने में हुए एक दर्जन विधायकों के डिनर के बाद प्रदेश के दबंग मंत्री अनिल विज ने भी कहा था कि यदि उन्हें बुलाया जाता तो वह भी डिनर में जरूर जाते, लेकिन इस बार विज आरती राव के घर डिनर पर पहुंचते, उससे पहले ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी पत्नी के साथ आरती राव के घर डिनर के लिए पहुंच गए। हालांकि इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और उनकी पत्नी भी मौजूद रही। हालांकि इस डिनर के बाद जून महीने में हुई डिनर डिप्लोमेसी की शुरूआत खत्म हो पाएगी या नहीं, यह तो भविष्य में ही पता चलेगा।

यह था प्रकरण

बीते जून माह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती सिंह राव के चंडीगढ़ स्थित सेक्टर सात में आवास पर विधायकों का रात्रिभोज हुआ था, जिसमें नांगल चौधरी की कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी भी शामिल हुई थीं। मंजू के अलावा 11 भाजपा विधायक राव इंद्रजीत के साथ रात्रिभोज में शामिल हुए थे। इनमें से छह उनके खेमे के नहीं थे, लेकिन उनकी जीत में कहीं न कहीं राव इंद्रजीत के राजनीतिक प्रभाव का असर रहा है। ऐसे में इसे राव इंद्रजीत की ओर से मुख्यमंत्री पर दवाब बनाने से जोड़कर देखा जा रहा था। प्रदेश के कईं मंत्रियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। इनमें अनिल विज ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताते हुए खुद को न्यौता मिलने पर डिनर में शामिल होने की भी बात कही थी।

डिनर के बाद चली थी अफवाह

डिनर के बाद राव इंद्रजीत ने कहा था कि उन्होंने विधायकों को रात्रिभोज पर बुलाकर कोई गलत काम नहीं किया है। उनकी बेटी का चंडीगढ़ में मंत्री के नाते आवास है और वहां पर विधायक भोजन के लिए इकट्ठा होते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। भाजपा में राव इंद्रजीत को क्रांतिकारी व अपने अलग ही मिजाज का नेता माना जाता है। उनके द्वारा एक दर्जन विधायकों को भोजन कराने के बाद भाजपा के राजनीतिक गलियारों में अलग ही संदेश जाने लगा था। अब मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के निमंत्रण पर पहुंचकर उस चर्चा पर विराम लगाते हुए एकजुटता का संदेश दिया है। सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा भी आरती राव के आवास पर पहुंचे।

मंत्री आरती राव ने सोशल मीडिया पर लिखा

‘कल मेरे चंडीगढ़ आवास पर आयोजित रात्रिभोज में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी जी के साथ सम्मिलित हुए, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, गुरुग्राम सांसद श्री राव इंद्रजीत सिंह जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनिता सिंह जी, टीम हरियाणा के मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा जी तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा जी भी उपस्थित रहे।’

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u