चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में अपनी अलग विधानसभा को लेकर हरियाणा का पंजाब के साथ भूमि हस्तांतरण को लेकर चल रहा विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच हरियाणा ने अब चंडीगढ़ में हेलीपैड के लिए जमीन की मांग कर डाली है। हरियाणा की ओर से चंडीगढ़ में हेलीपैड बनाने को लेकर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। हरियाणा के एविएशन मंत्री विपुल गोयल की माने तो चंडीगढ़ में हेलीपैड बनने से प्रदेश के जिलो को हेलिकॉप्टर से जोड़ा जा सकेगा। देहरादून में हुई नागरिक उड्डयन मंत्रियों की बैठक में विपुल गोयल ने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में हेलिकॉप्टर बनाने का काम शुरू हो चुका है और इसमें केंद्र सरकार भी सहयोग कर रही है।
विस्तार की अपार संभावनाएं
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि अप्रैल महीने में हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ और वहां से नियमित उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने यह भी बताया कि हिसार देश का तीसरा ऐसा एयरपोर्ट है जहां विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। 7200 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट में 4000 मीटर लंबा रनवे, बेहतरीन सड़क और रेल कनेक्टिविटी, तथा आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर है जो इसे उत्तर भारत के प्रमुख एविएशन केंद्र के रूप में स्थापित कर सकता है।
MRO, हेलीपैड और एयर एम्बुलेंस पर विशेष जोर
विपुल गोयल ने कहा कि हिसार में मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरऑल (MRO) सुविधा का कार्य प्रगति पर है, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि “देश में जहां भी एक्सप्रेसवे और हाईवे बन रहे हैं, वहां सड़क के साथ-साथ एयर एम्बुलेंस सेवाओं के लिए स्ट्रिप्स विकसित करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। इससे आपातकालीन सेवाओं को नई गति मिलेगी।
फ्लाइंग ट्रनिंग इंस्टीच्यूट बना रहे
गोयल ने यह भी बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग केवल यात्रियों की उड़ान तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य में रिक्रिएशनल एविएशन और खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे देश के लिए पायलट्स तैयार किए जा सकें और हरियाणा इसमें अग्रणी भूमिका निभा सके।

Author: Political Play India



