Editor@political play India

पत्रकारिता में आज की चुनौती पर संगोष्ठी में यमुनानगर के सभी विधायक और अफसर एक मंच पर, समस्याओं और समाधान पर हुई चर्चा

यमुनानगर में हरियाणा यूनियन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी में पत्रकार के लिए वर्तमान में चुनौती पर चर्चा हुई इसमें पत्रकार ने अपने अपने विचार साँझा किया ,वहीं आए हुए विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने पुराने वक्त की याद दिलाई,उन्होंने बताया कि कैसे 6 पेज का अखबार आया करता था, एक खबर दो दिन बाद अखबार में आया करता था,खबर भेजने के लिए टेलीग्राम का उपयोग होता था,और फिर रेडियो और टेलीविजन आया I


विधायक घनश्याम दास ने बताया की मीडिया के माध्यम से आज जानकारी तुरंत और विस्तृत जानकारी सांझा किया जाता है I जोखिम भरा साहसी काम आज के पत्रकारिता आज सबसे बड़ा कार्य है I

विधायक ने कहा की आज के समय कुछ मात्र ऐसे लोग है,जो पत्रकारिता को बदनाम कर रहे है ,उन्हें पत्रकारो को पहचान कर दूर करना होगा I
वहीं रेणु बाला विधायक ,अकरम ख़ान तथा मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी पत्रकार और पत्रकारिता के रिश्ते पर अपने विचार साँझा किया

वहीं साँझा रेडियो के ओनर मनमोहन सिंह की किताब सिटीजन जर्नलिस्ट के नाम से लिखी पुस्तक को सभी विधायक और अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन किया

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u