मुख्यमंत्री nayabsaini ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पानीपत की धरती पर हरियाणा के चर्चित दो विषयों की प्रतीकात्मक वस्तुए भेट की, बीमा सखी के कार्यक्रम में आए प्रधान मंत्री को मुख्यमंत्री nayabsaini ने पहले तो कृष्ण के कर्म क्षेत्र एवं धर्म क्षेत्र की प्रतीकात्मक चिन्ह भगवान कृष्ण की मूर्ति दी, वहीँ पारली को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा ने इस बार एक नया काम कर दिखाया है, मुख्यमंत्री nayabsaini ने स्वयं प्रधानमंत्री को पारली से बने चित्र को भेट किया,
किसानों को भी सीखना चाहिए कि कैसे पारली से इस प्रकार आकृति बनाई जा सकती है और मोटी कमाई की जा सकती है देखें चित्र एवं वीडियो