Editor@political play India

Ias अरुण कुमार गुप्ता बने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव,आईएएस साकेत कुमार एवं यश पाल की भी सीएमओ में हुई नियुक्ति

हरियाणा के आईएएस अरुण कुमार गुप्ता की मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्ति हो गई है,वहीं आईएएस साकेत कुमार को भी मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में नियुक्ति के पत्र जारी हो गए है ,वहीं पूर्व मंत्री के भाई यश पाल के भी मुख्यमंत्री के अप सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है,जबकि आईएएस अमित अग्रवाल एवं अशिमा बराड़ को अन्य विभाग में जाने के आदेश जारी किया गया है

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u