Editor@political play India

हरियाणा – जानिये आपके विधायक किस विधानसभा कमेटी के चेयरमैन एवं सदस्य बने  देखे पूरी लिस्ट

हरियाणा विधानसभा की कमेटियों की सूची  विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दी है  I इस सूचि में कई विपक्ष के विधायक को  चेयरमैन भी बनाया गया है I  इस सूचि मे congress  भूपेंद्र सिंह हूडा , geeta  bhukal ,सहित कई विधायक, वहीँ इनेलो के अर्जुन चौटाला को भी बड़े कमेटी में जगह मिली है I

जाने क्या काम होता है इन कमेटियों का

विधानसभा की  ये कमेटी बहुत शक्तिशाली होती है, इस कमेटी  के पास  उनको आबंटित  विभाग के कामों की जांच करने एवं कमी पाए जाने पर कारवाई करने की सिफारिश तक कि शक्तियां होती है I  इन कमेटियों के चेयरमैन एवं सदस्य अगर मुख्यमंत्री को सिफारिश कर दे  तो  अधिकारी को सदा के सेवा विहीन तक किया जा  सकता है I 

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u