Editor@political play India

बीमारी की सूचना मात्र मिलते ही पत्रकारों की आर्थिक सहायता करती है मीडिया wellbeing

हरियाणा के नूह से वरिष्ठ पत्रकार यूनुस अल्वी  ह्रदय रोग  की बीमारी. के  चलते वो सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है I  इस संस्था के मुख्य संरक्षक एवं संचालक chander shekhar dharni ने इस संस्था की शुरूवात करते समय जिन पत्रकार साथियों को सदस्य बनाया, उनसे एक रुपये का शुल्क तक नहीं लिया I और सभी पत्रकारो मुफ्त बीमा कवर दिया, इतना ही नहीं किडनी पीड़ित व्यक्तियों की सहायता लाखो रुपये से की I

अब जब mewat ke पत्रकार यूनुस अल्वी बीमार है, तो उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर आर्थिक मदद पहुचाने वाली पहली संस्था बनकर दिखलाया I

इसी संस्था के एक और पदाधिकारी दीपक मिगलानी ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकता के आधार पर तुरंत प्रभाव से 25 हजार रुपये की राशि मदद के रूप में दी गई है। आगे भी आवश्यकता अनुसार संस्था अल्वी परिवार का सहयोग करेगी। मिगलानी ने बताया कि यह कोई पहला वाक्या नहीं कि जब संस्था ने इस प्रकार से पत्रकारों के लिए कल्याणकारी कदम उठाए हो इससे पहले भी जब-जब पत्रकारों को कोई भी समस्या आई है संस्था ने हमेशा बढ़-चढ़कर पत्रकार व उनके परिवार का सहयोग किया है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज