रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांव चमरोडी, सागडी, टोपरा खुर्द, मोडली, उन्हेडी, मारुपुर, टेही सैनियान, अकबरपुर व नाचरौन में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया
श्याम सिंह राणा ने सागडी गांव के सरपंच खुशबू तिवारी के निवास पर ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि उनकी सरकार गांव की सभी 15 मांगों को पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि एससी चौपाल के लिए 20 लाख रुपये और 14.39 लाख रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। साथ ही गांव में अंबेडकर भवन और दो तालाब निर्माण का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि अब आपकी अपेक्षाएं पूरी करने की जिम्मेदारी हमारी है। आपने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जिताया है। अब यह हमारी बारी है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके नेता सत्ता में आते ही अपनी जेबें भरने की सोचते हैं, जबकि उनकी सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है। उन्होंने वादा किया कि सभी नौकरियां मेरिट के आधार पर दी जाएंगी।